HimachalPradesh

शिमला में करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत

Crime

शिमला, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के शोघी क्षेत्र में करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत हो गई । आनंदपुर पंचायत के गांव पटियूड के रहने वाले सुशील पुत्र महेंद्र सोमवार सुबह घर से ड्यूटी के लिए शोघी आए व वहां से थड़ी पंचायत घर के समीप बिजली लाइन में काम करने के लिए चले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील अपने एक साथी के साथ पोल से आगे की बिजली लाइन काटने के लिए जपर ऑफ कर रहा था कि अचानक डंपर डाउन हो गया और सुशील की बिजली की लाइन में चपेट में आने से वह घायल हो गया ।

थड़ी पंचायत घर से के पास से सुशील को सीएचसी मे उपचार के लिए लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया और आईजीएमसी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई व मौत के कर्म की जांच में जुट गए। पोस्टमार्टम के बाद शब्द परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top