Uttrakhand

पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

प्रतीकात्मक चित्र

देहरादून, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जनपद पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि यह प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।

निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 17 से 20 फरवरी तक निर्वाचक नामावलियों का पुनर्गठन एवं पुनः परिसमीन के अनुसार ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। 21 से 27 फरवरी तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, निरीक्षण, दावे और आपत्तियां दर्ज करने की प्रक्रिया चलेगी। 28 फरवरी से 1 मार्च तक दावे एवं आपत्तियों की जांच व निराकरण किया जाएगा। 3 से 5 मार्च तक पूरक सूचियों की डेटा एंट्री और ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का व्यवस्थितकरण होगा। 6 मार्च को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से जुड़े समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से हो सकें।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top