Haryana

पलवल: बार एसोसिएशन चुनाव में तीन पदाें पर निर्विरोध हुआ चुनाव 

पलवल बार एसोसिएशन की फोटो

पलवल, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पलवल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए। तीन पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ, जिसमें लख्खी डागर को काेषाध्यक्ष, नीरज शर्मा को संयुक्त सचिव और गीता शर्मा को लेडी मेंबर एग्जीक्यूटिव के रूप में चुना गया।

शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए मनीष कुमार भारद्वाज, सचिव पद के लिए जगदीश और राकेश तथा संयुक्त सचिव पद के लिए मोहित ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले शुक्रवार को प्रधान पद के लिए जोगेंद्र सिंह और विकास शर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र सिंह और सुंदरलाल, सचिव पद के लिए आकाश चौहान ने नामांकन भरा था। चुनाव 28 फरवरी को होगा और उम्मीदवार 17 फरवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। इस बार के चुनाव में चैंबरों की बिजली और टोल टैक्स में छूट, वकीलों को सीट और चैंबर दिलाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं। पिछले चुनाव में रविंद्र चौहान उर्फ टीटू ने प्रधान पद पर 177 वोटों के अंतर से पूर्व प्रधान दीपक चौहान को हराया था। विक्रम वशिष्ठ उप-प्रधान और भूपेंद्र डबास सचिव चुने गए थे।देवेंद्र पोसवाल को कोषाध्यक्ष और जितेंद्र राणा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top