जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के वन बार वन वोट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर व दी बार एसोसिएशन जयपुर व दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 230 बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को होंगे। चुनाव संचालन समितियों ने चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर भाग ले रहे प्रत्याशियों की अंतिम सूचियां जारी कर दी हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में 5,716 मतदाता मतदान करेंगे। जबकि दी बार एसोसिएशन, जयपुर चुनाव में 4,880 मतदाता और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में 1831 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव संचालन समिति के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कर्नल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशियों राजेश महर्षि, महेन्द्र शांडिल्य, संगीता शर्मा, इन्द्रेश शर्मा व राजीव सोगरवाल के बीच मुकाबला है। महासचिव पद पर सात प्रत्याशी रमित पारीक, अशोक कुमार यादव, अंकित सेठी, निशांत शर्मा, दीपेश शर्मा, डॉ. रामरूप मीना व शिवराज सिंह चुनाव लड रहे हैं। उपाध्यक्ष के दो पदों पर 7 प्रत्याशी बाबूलाल शर्मा, शालिनी श्योरान, सुरेश कुमार, संदीप कुमार मीना, प्रीति शर्मा, वंदना शर्मा व सुनील कुमार शर्मा हैं। इसी तरह संयुक्त सचिव पद पर तीन प्रत्याशी अमित कुमार शर्मा, आमिर खान व सौरभ दुबे हैं। जबकि दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी संदीप लुहाडिया, सोमेश चन्द्र शर्मा, राजेश चौधरी, सुरेन्द्र सिंह राजावत, रजनीश गौड व प्रमोद कुमार शर्मा चुनाव मैदान में हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी राम मनोहर शर्मा ने बताया कि महासचिव पद पर 9 प्रत्याशी मनीष गगरानी माहेश्वरी, अर्जुन राजपुरोहित, पुष्पेन्द्र कुमार भारद्वाज, बिन्दिया शर्मा, गोविन्द सिंह चूडावत, पंकज शर्मा पचलंगिया, कुलभूषण गौड, जयराम सिंह व उमेश चौधरी हैं।
—————
(Udaipur Kiran)