Haryana

गुडग़ांव व सोहना विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को दिया गया चुनाव का प्रशिक्षण

फोटो नंबर-02: गुरुग्राम व सोहना विस की पोलिंग पॉर्टियों को प्रशिक्षण देते एक्सपर्ट।

-एसडीएम रविंद्र कुमार व एसडीएम होशियार सिंह ने कर्मचारियों को दी ट्रेनिंग

गुरुग्राम, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न करवाना पोलिंग पार्टी के लिए सबसे अहम जिम्मेदारी है। इस दायित्व को अपना कर्तव्य मानकर निष्ठा के साथ पूरा करें। जिला प्रशासन की ओर से पोलिंग पार्टियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। यह बात डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कही।

वे बुधवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में गुडग़ांव और सोहना विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों का आचरण पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी रहना चाहिए। पोलिंग पार्टी के लिए सभी उम्मीदवार व उनके एजेंट समान हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले अपने बूथ के हिसाब से ईवीएम व दिए गए जरूरी सामान को अच्छी तरह चेक कर लें। मतदान शुरू होने के बाद इसमें किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरा सी असावधानी बड़ी समस्या बन सकती है। सभी पोलिंग पार्टियां अपने निजी वाहन की बजाय प्रशासन की ओर से लगाई गई बसों में ही सवार होकर बूथ पर जाएंगी। मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का पुक्चता प्रबंध किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर चुनाव प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार का संशय हो तो पीठासीन अधिकारी अपने साथी कर्मचारी, सैक्टर ऑफिसर, सहायक निर्वाचन अधिकारी या निर्वाचन अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं।

डीसी ने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता के लिए पोलिंग स्टाफ को मतदान केंद्र पर ऐसा कोई आचरण नहीं करना चाहिए, जिससे उनकी निष्पक्षता पर संदेह पैदा हो। इसलिए किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल के पदाधिकारी का बूथ पर सहयोग ना लें और उनसे दूरी बनाए रखें। प्रशिक्षण शिविर में गुडग़ांव विधानसभा की पोलिंग पार्टियों को एसडीएम रविंद्र कुमार तथा सोहना विधानसभा की पार्टियों को एसडीएम होशियार सिंह ने चुनाव करवाने की विस्तार से ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी का केवल एक एजेंट ही पोलिंग बूथ के अंदर रह सकता है। बूथ के अंदर पोलिंग एजेंट की जेब या पेन पर किसी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। चाय या दोपहर का भोजन लेने के दौरान भी मतदान बंद नहीं होगा, इसके लिए पोलिंग पार्टी में शामिल सदस्य एक साथ भोजन ना करें। बूथ पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा तथा मॉक पोल 5.30 बजे करवाया जाएगा। मॉक पोल के समय यदि पोलिंग एजेंट नहीं आए हैं तो 15 मिनट इंतजार कर सकते हैं। मॉकपोल में 50 वोट डलवाए जाएंगे। जिसकी पर्चियां अलग लिफाफे में रखी जाएंगी।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top