Chhattisgarh

जनपद, जिला पंचायत व ग्राम पंचायतों के नेतृत्व का चुनाव चार मार्च से

जिला पंचायत कोंडागांव

कोंडागांव, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद अब जनपद और जिला पंचायत के नेतृत्व का चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा-25 के तहत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

जनपद पंचायत फरसगांव में 4 मार्च को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।कोंडागांव और माकड़ी जनपद पंचायत में 5 मार्च को मतदान होगा। केशकाल जनपद पंचायत में 8 मार्च को और बड़ेराजपुर जनपद पंचायत में 9 मार्च को चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। जिला पंचायत कोंडागांव के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 7 मार्च को होगा। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में उप सरपंचों का चुनाव 8 मार्च को कराया जाएगा। सभी चुनाव सम्मेलन के माध्यम से संपन्न होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top