मुंबई, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विधानपरिषद के सभापति का चुनाव 19 दिसंबर को कराया जाएगा। इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख १८ दिसंबर को दिन में १२ बजे तक तय की गई है। यह जानकारी विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने दी है।
नीलम गोरहे ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र विधानपरिषद के सभापति रामराजे निंबालकर का कार्यकाल दो साल पहले समाप्त हो गया था। तब से यह पद रिक्त था। इस पद पर राज्यपाल सीपीराधाकृष्णन ने चुनाव करवाने का आदेश दिया है। इसके तहत कल दोपहर १२ बजे तक विधानपरिषद के सभापति पद के लिए नामांकन दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस पद के लिए भाजपा विधान परिषद सदस्य राम शिंदे बुधवार को नामांकन दाखिल करने वाले हैं। जबकि विपक्ष की ओर से इस पद के लिए अभी तक नाम तय नहीं हो सका है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव