–जिला चुनाव अधिकारी सभी नामांकन फार्म लेकर लखनऊ रवाना
प्रयागराज, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । संगठन पर्व के तहत भाजपा संगठनात्मक चुनाव की हलचल तेज है। बूथ अध्यक्ष कमेटी गठन के बाद 15 व 16 दिसम्बर को प्रयागराज महानगर के सभी 15 मंडलों के मंडल अध्यक्ष हेतु चुनाव सम्पन्न हुए। जिला चुनाव अधिकारी प्रयागराज महानगर डॉ रामशंकर कठेरिया ने 15, 16 तथा 17 दिसम्बर को प्रवास करते हुए मंडल अध्यक्ष के लिए सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराया।
इस दौरान जिला चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश महामंत्री एमएलसी अनूप गुप्ता ने 5 दिनों तक महानगर, गंगापार एवं यमुनापार में प्रवास करते हुए पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर पार्टी के महानगर, गंगापार एवं यमुनापार के जिलाध्यक्षों सहित मंडल अध्यक्षों, मंडल चुनाव अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ कई दौर की बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी लोकतांत्रिक एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के कड़े निर्देश दिए।
प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि महानगर के सभी 15 मंडलों से मंडल अध्यक्ष हेतु 165 आवेदन किए गए हैं। मंगलवार को जिला चुनाव अधिकारी डॉ रामशंकर कठेरिया समस्त आवेदन फार्म लेकर लखनऊ रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है। उन्होंने पार्टी तथा आर एस एस के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी की। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि प्रदेश एवं चुनाव में लगे संगठन के वरिष्ठ नेताओं के दिशा निर्देशन में मंडल अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। अब प्रदेश स्तर से आगे की प्रक्रिया की जायेगी।
इस दौरान रणजीत सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश पटेल, रवि केशरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, राकेश भारती, रामजी शुक्ला, नवाब खान, राजेश गोंड, मनोज कुशवाहा, प्रशांत शुक्ल, अंगद पटेल, दीप द्विवेदी आनंद दुबे, मनु चावला आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र