बीकानेर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए 13 दिसंबर को चुनाव होंगे। बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
निर्वाचन मंडल के अनुसार अधिवक्ता बजरंग छींपा, एडवोकेट गिरिराज मोहता, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट वेणुराज गोपाल पुरोहित, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण रंगा, अधिवक्ता पूनमचंद सिंहमार और अधिवक्ता मुबारक अली, एडवोकेट जितेंद्रसिंह शेखावत और विजयपाल विश्नोई ने अपने समर्थक वकीलों के साथ नामांकन दाखिल किया है।
इस प्रकार बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी अभी तक चुनाव मैदान में है। सोमवार को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है।
उधर एडवोकेट बजरंग छींपा ने नई कोर्ट बिल्डिंग, पुरानी कोर्ट बिल्डिंग, एसडीएम कार्यालय के सामने, 3 नंबर बाररूम, पुराना बाररूम सहित कई स्थानों पर अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। बहुत से अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग छींपा को समर्थन देने का भरोसा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव