मधुबनी, 23 मई (Udaipur Kiran) । आगामी बिहार विधानसभा 2025 की प्रारंभिक तैयारी के क्रम में शुक्रवार को आवश्यक व्यवस्थित इन्तजाम की जायजा लिया। निर्वाचन आयोग के राज्य प्रतिनिधि इवीएम नोडल आफीसर वी श्रीधर ने शुक्रवार को डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के समक्ष जिला निर्वाचन कोषांग के अधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं इवीएम नोडल पदाधिकारी वी श्रीधर की उपस्थिति में वीवी पैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफ एलसी) कार्य का निरीक्षण नवनिर्मित वेयरहाउस, मधुबनी में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में इवीएम वं वीवी पैट की प्रथम स्तरीय जांच की प्रक्रिया दिनांक 23 मई से प्रारंभ होकर दिनांक 12 जून तक समाप्त किया जाएगा। इसके लिए ईसीआईएल हैदरबाद के द्वारा कुल अठारह अभियंताओं की जिला में प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रथम स्तरीय जांच का कार्य जिलान्तर्गत नवनिर्मित वेयर हाउस मधुबनी के भूतल पर स्थित एफएलसी हॉल में सम्पन्न किया जायेगा। यह कार्य लगातार कार्यालय कार्य दिवस के साथ-साथ अवकाश के दिनों में भी (सामान्य दिनों की तरह) प्रातः नौ बजे से सात बजे अपराह्न तक किया जायेगा। जिसके तहत के अभियंताओं के द्वारा इवीएम एवं वीवीपैट्स के पूर्ण कार्यशीलता की जांच की जाएगी।
अभियंताओं के द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट के सभी स्वीचो. डोर (फ्लेप) सील बंद करने की व्यवस्था, एक्रिलिक स्क्रीन आदि पर खरोच आदि की जाँच, सभी स्वीचों का रिस्पांस, कंट्रोल यूनिट बैलेट यूनिट आदि की दक्षता की जांच के साथ-साथ कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट की दक्षता की भी जांच की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा
