HEADLINES

महाराष्ट्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग तैयार

मुंबई, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी चुनाव आयोग पूरी कर ली है। इस चुनाव के लिए स्वतंत्र वातावरण, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस द्वारा विभिन्न उपाय किए गए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मतदान 20 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र की सीमा छह राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, गोवा के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश दादरा, नगर हवेली और दमन और दीव के साथ 3000 किमी से अधिक लंबी है। इसलिए चुनाव के दौरान सीमाओं पर नजर रखी जा रही है। अंतरराज्यीय समन्वय, अपराधों और अपराधियों से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर इन राज्यों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ थाना प्रभारी से लेकर पुलिस महानिदेशक स्तर पर अंतरराज्यीय समन्वय बैठकें की गई हैं। चुनाव अवधि के दौरान निपटान के लिए सीएपीएफ/एसएपी/एसआरपीएफ कंपनियों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और गृहरक्षकों को भी तैनात किया गया है। बीएनएसएस के तहत 96,448 निवारक उपाय किए गए हैं। महाराष्ट्र शराब अधिनियम की धारा 93 के तहत 5727, पीआईटीएनडीपीएस के तहत 1, एमपीडीए 1981 के तहत निवारक गिरफ्तारी के 104 आदेश और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत 1343 गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए है।संग्रहित लाइसेंसी आग्नेयास्त्रों की संख्या 56,631 है तथा 28,566 गैर जमानती वारंट निष्पादित किये गये हैं।

आयोग के मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान आज तक 396 अवैध आग्नेयास्त्र और 1856 धारदार हथियार जब्त किये गये हैं। जब्ती में नवंबर तक 74.89 करोड़ रुपये, 36.07 करोड़ रुपये की 42.31 लाख लीटर शराब, 29.36 करोड़ रुपये की 14,224 किलोग्राम नशीले पदार्थ, 202.62 करोड़ रुपये की 16,254 किलोग्राम कीमती धातुएं, 65.97 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं और 408.91 करोड़ रुपये के अन्य सामान शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top