HEADLINES

चुनाव आयोग की पर्यवेक्षकों को सलाह, झूठे प्रोपेगेंडा के प्रति रहें सतर्क

मुख्य चुनाव आयुक्त पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनाव आयोग ने आज जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तैनात किए जाने वाले पर्यवेक्षकों के लिए एक ब्रीफिंग का आयोजन किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू के साथ पर्यवेक्षकों को उनके आवंटित निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी।

पर्यवेक्षकों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि आयोग के प्रतिनिधियों के रूप में पर्यवेक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे पेशेवर बनें और उम्मीदवारों तथा जनता सहित सभी हितधारकों से मिलें। उन्होंने पर्यवेक्षकों को चुनाव प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश करने वाले झूठे प्रोपेगेंडा के प्रति सतर्क रहने की भी सलाह दी ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।

नई दिल्ली के रंग भवन सभागार में आयोजित ब्रीफिंग में आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय राजस्व सेवा और कुछ अन्य केंद्रीय सेवाओं के 400 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में लगभग 200 सामान्य पर्यवेक्षक, 100 पुलिस पर्यवेक्षक और 100 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए जाने हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज

Most Popular

To Top