

अहमदाबाद, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य में जो लोग अपने खर्च से तीर्थयात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे श्रद्धालुओं को सरकारी खर्च पर राज्य सरकार तीर्थयात्रा करा रही है। राज्य सरकार विभिन्न योजनाएँ चला रही है, जिनके माध्यम से श्रद्धालु सरकारी सहायता प्राप्त कर राज्य में स्थित तीर्थस्थानों के अलावा सिंधु दर्शन तथा कैलाश मानसरोवर तक की यात्रा कर रहे हैं। ऐसी योजनाएँ ‘गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड’ के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। वर्ष 2017-18 से चल रही इन योजनाओं में ‘श्रवण तीर्थ दर्शन योजना’, ‘सिंधु दर्शन योजना’ तथा ‘कैलाश मानसरोवर योजना’ शामिल हैं।
गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड द्वारा संचालित इन योजनाओं का श्रद्धालु बड़ी संख्या में लाभ ले रहे हैं। गुजरात सरकार के अनुसार वर्ष 2017-18 से अब तक के आँकड़ों के अनुसार इन तीनों योजनाओं के अंतर्गत राज्य सरकार ने 1 लाख 58 हजार 760 श्रद्धालुओं को विभिन्न तीर्थस्थानों की यात्राएँ कराई हैं और लाभार्थी श्रद्धालुओं को 20 करोड़ 62 लाख 93 हजार रुपए की सहायता का भुगतान किया है।
राज्य में इन तीर्थ दर्शन योजनाओं को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले तीन वर्षों के आँकड़े देखें तो वर्ष 2022-23 से 2024-25 (मार्च 2025 तक) के दौरान कुल 66 हजार 233 श्रद्धालुओं ने इन योजनाओं के अंतर्गत तीर्थस्थानों की यात्रा की है। राज्य सरकार ने इन श्रद्धालुओं को कुल 9 करोड़ 86 लाख 39 हजार रुपए की सहायता की है। इनमें श्रवण तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत बुजुर्गों ने सबसे अधिक लाभ उठाया है। पिछले 3 वर्ष में 64,722 वरिष्ठ नागरिकों ने 1,385 बसों में यात्रा कर तीर्थयात्रा का लाभ लिया है। राज्य सरकार ने इन बुजुर्गों को 7 करोड़ 59 लाख 50 हजार रुपए की सहायता दी है।
इसके अतिरिक्त पिछले 3 वर्षों में सिंधु दर्शन योजना का 1508 तथा कैलाश मानसरोवर यात्रा योजना का 3 लोगों ने लाभ लिया है। राज्य सरकार ने सिंधु दर्शन योजना के लाभार्थियों को 2 करोड़ 26 लाख 20 हजार रुपए तथा कैलाश मानसरोवर योजना के लाभार्थियों को 69 हजार रुपए की सहायता की है।
बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022-23 में श्रवण तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 34,846 वरिष्ठ नागरिकों ने 819 बसों से यात्रा की। इसके लिए सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को 4 करोड़ 26 लाख 7 हजार रुपए की सहायता की। इसी प्रकार सिंधु दर्शन योजना अंतर्गत 908 श्रद्धालुओं को 1 करोड़ 36 लाख 20 हजार रुपए की सहायता का भुगतान किया गया है। वर्ष 2023-24 में श्रवण तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 10,699 बुजुर्गों ने 239 बसों में तीर्थयात्रा की, जिसके लिए सरकार ने उन्हें 1 करोड़ 36 लाख 17 हजार रुपए की सहायता दी है, तो सिंधु दर्शन योजना अंतर्गत 300 श्रद्धालुओं को 45 लाख रुपए की सहायता दी गई।
गत वर्ष 2024-25 में श्रवण तीर्थ दर्शन योजना का 15,537 वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ लेकर 327 बसों में विभिन्न तीर्थस्थानों की यात्रा की। सरकार ने उन्हें 1 करोड़ 97 लाख 26 हजार रुपए की सहायता दी, तो सिंधु दर्शन योजना अंतर्गत 300 श्रद्धालुओं को 45 लाख रुपए की सहायता का भुगतान किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय
