West Bengal

तृणमूल पार्षद के बेटे की गाड़ी से बुजुर्ग महिला घायल, थाने से ही पुलिस ने दे दी जमानत

तृणमूल पार्षद के बेटे की गाड़ी से बुजुर्ग महिला घायल

कोलकाता, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता नगर निगम के 99 नंबर वार्ड की पार्षद मिताली बनर्जी के छोटे बेटे शुद्धसत्व बनर्जी की गाड़ी से एक बुजुर्ग महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुद्धसत्व को गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ ही घंटों में उन्हें थाने से जमानत मिल गई। हादसे में घायल बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

घटना बुधवार सुबह की है, जब शुद्धसत्व अपने बड़े भाई के साथ गाड़ी लेकर निकले थे। गाड़ी शुद्धसत्व चला रहे थे। विवेकानंद पार्क के पास उनकी गाड़ी ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। चश्मदीदों के मुताबिक, बुजुर्ग महिला सड़क के किनारे चल रही थीं, लेकिन अचानक गाड़ी के सामने आ गईं। उस समय दूसरी दिशा से भी एक गाड़ी आ रही थी। दोनों गाड़ियों के बीच फंसकर बुजुर्ग महिला घबरा गईं और समय रहते हट नहीं सकीं। गाड़ी की टक्कर से वह सड़क पर गिर पड़ीं।

घटना के बाद शुद्धसत्व ने गाड़ी रोककर तुरंत बुजुर्ग महिला को उठाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। महिला का नाम तारा साहा है, जो हालटू की निवासी हैं। एसएसकेएम अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने शुद्धसत्व बनर्जी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125बी और 324 (4) के तहत मामला दर्ज किया। ये सभी धाराएं जमानत योग्य थीं, जिसके कारण उन्हें शाम को थाने से ही जमानत मिल गई।

—-

परिवार ने क्या कहा?

घटना पर पार्षद मिताली बनर्जी ने बताया कि मेरे दोनों बेटे विवेकानंद पार्क के पास चाय पीने गए थे। लौटते वक्त लेक कालीबाड़ी के पास यह घटना हुई। दूसरी दिशा से भी एक गाड़ी आ रही थी, जिससे महिला डरकर बीच में आ गईं और गिर गईं। मेरे बेटे ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पूरा सहयोग किया। मेरा बेटा अच्छा गाड़ी चलाता है और उसने किसी को जानबूझकर चोट नहीं पहुंचाई। फिलहाल उसे जमानत मिल गई है।

घटना के बाद पार्षद के परिवार और घायल महिला के परिजनों के बीच बातचीत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top