HimachalPradesh

भालू के हमले से बुजुर्ग महिला घायल

नाहन, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की नारग उप तहसील के बड़ा बजेड गांव में वीरवार देर रात को एक भालू ग्रामीण के घर में घुस गया। जहां पर भालू ने एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू गांव में मक्की की फसल को खाने खाने आया था। इसी दौरान वह खेत के साथ ही बड़ा बजेड गांव के एक घर में जा पहुंचा। जहां पर कमरे में सोएं हुए बुजुर्ग महिला कलावती पत्नी स्वर्गीय संतराम निवासी बड़ा बजेड डाकघर सरसु उप तहसील नारग को घायल कर दिया। बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर उसके परिजन कमरे में पहुंचे तथा उन्होंने भालू को भगाया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने दो भालू को करीब 9:00 बजे गांव की सड़क पर चहल कदमी करते हुए देखा। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों भालुओ को जंगल की तरफ भगाया।

बता दे की इस क्षेत्र में भारी संख्या में जंगली जंगली जानवर पाए जाते हैं। जो अब तक कई ग्रामीणों पर पहले भी हमला कर चुके हैं। उधर जब इस संदर्भ में नारग वन परिक्षेत्र के कार्यवाहक रेंज ऑफिसर दिनेश ठाकर और वन रक्षक सुधीर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि भालू में देर रात को महिला के घर में पहुंच कर घायल कर दिया। महिला का सोलन अस्पताल में चल रहा है।

महिला के उपचार में जो भी खर्च होगा, वन विभाग के नियमों के अनुसार विभाग उसकी अदाईगी करेगा। इसके साथ ही घायल महिला के परिजनों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सहायता भी दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला

Most Popular

To Top