
जयपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा थाना इलाके में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भी चोटिल हुआ है। मामले की जांच दुर्घटना थाना पुलिस पश्चिम कर रही है।
पुलिस के अनुसार वीकेआई निवासी 63 वर्षीय इंद्र कंवर पत्नी गुलाब सिंह घर से बाजार जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे रोड नंबर 8 पर एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है।
—————
(Udaipur Kiran)
