CRIME

बुजुर्ग महिला का हत्याभियुक्त गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी

लखनऊ, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । गोसाईगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर एक युवक के पेशाब करने का विरोध करना बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया है। युवक ने महिला की हत्या की और शव को खंडहर में ही छिपा दिया था। पुलिस ने रविवार के बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि बुजुर्ग महिला जगराना (62) का शव 16 मार्च को गांव के ही शिवशंकर के खंडहर पड़े मकान में पाया गया था। पति जगमोहन ने आशंका जताई कि पुराने विवाद के चलते आशाराम ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने जांच शुरू की और रामप्रकाश वर्मा की दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक युवक संदिग्ध दिखा। युवक की पहचान एलएलबी छात्र तुषाल वर्मा उर्फ विशाल वर्मा के रूप में की। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। अभियुक्त ने बताया कि 15 मार्च को वह शिवशंकर के खंडहर मकान के सामने पेशाब कर रहा था। जगराना ने उसे रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके मना करने के बावजूद वह गाली देती जा रही थी। इस पर गला पकड़कर खंडहर के पास ले गया। जमीन पर गिराकर लोहे की रॉड और ईंट से प्रहार कर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। शव को खंडहर में छिपा दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top