Delhi

मामूली कहासुनी के दौरान बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या

नई दिल्ली, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । जाफराबाद इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान पड़ोसी ने एक बुजुर्ग की चाकू घोपकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के

बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बुजुर्ग को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सोमवार को

उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मृतक बुजुर्ग की पहचान रहीसुद्दीन (60)के रूप में हुई है। जाफराबाद थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित रफीक (46) और उसके नाबालिग लड़के को पकड़ाहै। फिलहाल पुलिस रफीक के दो अन्य बेटों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 1:35 बजे विजय मोहल्ला, मौजपुर में चाकूबाजी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रहीसुद्दीन (60) को जी.टी.बी. अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में पता चला कि मामूली विवाद को लेकर घायल के पड़ोसी रफीक ने अपने बेटे महमूद, जुबैद और नाबालिग के साथ मिलकर उस पर हमला किया है। इस बीच सोमवार सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि उपचार के दौरान रहीसुद्दीन की मौत हो गई। उसके बाद मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top