Jharkhand

जमीन विवाद में हुए मारपीट में बुजुर्ग की मौत

पोस्टमार्टम कराते परिजन

दुमका, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जमीन विवाद में हुए मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत रविवार को हो गई। घटना जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के कालाडुमरिया पंचायत के बांसजोड़ा गांव में रविवार की सुबह घटी। जानकारी के अनुसार भाई के परिवार वालों ने रामधनी मेहतर ( 59) पर लाठी से प्रहार कर दिया। चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना में बेटा राहुल भी चोटिल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी माया हाजरा ने आधा दर्जन रिश्तेदारों के खिलाफ आवेदन दिया है। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति के अपने ही भाई शिकर मेहतर से एक खेत को लेकर विवाद चल रहा था। सुबह पति खेत में मिटटी बांध रहे थे। तभी शिकर मेहतर, अमित, मीना देवी, नीलम देवी, खुशबू कुमारी और अभिषेक मेहतर ने आकर विरोध जताया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी होने लगी। इसी बीच आरोपितों ने बेटे राहुल की पिटाई कर दी। बेटे को मार खाते देख पति बचाने आए तो सभी ने मिलकर पिटाई कर दी। शिकर ने लाठी से हमला कर दिया। अंदरूनी चोट लगने की वजह से वे गिर गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी ने बताया कि पुलिस को सारी जानकारी देने के बाद भी किसी की गिरफ्तारी का प्रयास नहीं किया गया।

तालझारी थाना प्रभार अजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट तो हुई है। गिर जाने के कारण वृद्ध की मौत हो गई। परिजन की ओर से जिस तरह का आवेदन दिया जाएगा। उसी के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब स्पष्ट हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top