RAJASTHAN

सवाईमाधोपुर में सांडों की लड़ाई में बुजुर्ग की मौत

मृतक दीना नाथ जांगिड़

बूंदी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । सवाईमाधोपुर के आलनपुर में शुक्रवार सुबह हुई एक दुर्घटना में बूंदी जिले के लाखेरी निवासी दीना नाथ जागिंड (60) की मौत हो गई। वे शादी समारोह में शामिल होने आए थे और सुबह टहलने के दौरान सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गए।

घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए दीना नाथ को तत्काल सवाईमाधोपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया। कोटा पहुंचने से पहले ही उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें लाखेरी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने साले के बेटे की शादी में झालावाड़ गए थे और वहां से बारात के साथ सवाईमाधोपुर पहुंचे थे। गुरुवार को शादी संपन्न होने के बाद शुक्रवार को उन्हें बारात की बस से लाखेरी लौटना था।

लाखेरी पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। हैड कॉन्स्टेबल कमलेश्वर कुमार ने बताया कि परिजनों की असमर्थता के कारण शव को सवाईमाधोपुर नहीं ले जाया गया। मृतक के पुत्र अभिषेक की रिपोर्ट पर लाखेरी पुलिस ने कार्रवाई की और इसकी रिपोर्ट सवाईमाधोपुर कोतवाली को भेज दी गई है, जहां से आगे की जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top