Bihar

आग से झुलसकर बुजुर्ग की मौत

दुर्घटना के बाद जुटी भीङ

नालंदा,बिहारशरीफ 9 जनवरी (Udaipur Kiran) ।नालंदा जिलान्तर्गत रहुई थानाक्षेत्र के मननकी गांव में गुरूवार की सुबह आग से झुलसकर 65 वर्षीय वुजुर्ग की मौत हो गयी।मृतक मननकी गांव निवासी शिवचरण माहतो है। मृतक के पुत्र राजकुमार ने बताया कि उनके नेवारी और फुस से बनी झोपड में सो रहे थे वहीं अहले सुबह ठंढ की बजह से बोरसी में आग जला रहे थे कि आग कि चिंगारी से झोपड में आग पकड़ लिया, जब तक लोग जुटे तबतक झोपड जलकर राख हो गया। वहीं जब पिता की खोज किया तो आग के मलवे में मृत पड़े थे।

घटना की सूचना रहुई थाना पुलिस को दी गयी। रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। इस संबंध में एक युडी का मामला रहुई थाने में दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top