Bihar

तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर बुजुर्ग किसान की मौत

दुर्घटना के विरोध में सङक जाम करते परिजन

नालंदा, 03 मई (Udaipur Kiran) ।

नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 74 वर्षीय वृद्ध किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान गांव निवासी 60 वर्षीय अरविंद प्रसाद यादव के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वुजुर्ग घर के पास सड़क किनारे खड़े थे तभी गांव के ही एक युवक द्वारा नशे की हालत में चलाए जा रहे तेज रफ्तार डिज़ायर कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ने वृद्ध को करीब 50 सेंटीमीटर तक घसीट ले गया जिससे वह पास के ईंट भट्ठे की छलनी से जा टकराए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद वाहन चालक कार सहित फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही गांव में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों तक आवागमन बाधित कर दिया।

इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।वहींबेन थानाध्यक्ष रवि कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top