डेहरी आन सोन , 08 मार्च (Udaipur Kiran) ।
रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग दो के सुभाष नगर के समीप आज देर शाम अज्ञात वाहन ने एक बुद्ध को रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गांधीनगर निवासी 70 वर्षीय पुत्र श्याम जी प्रसाद अपने परिवार के साथ इलाज के लिए मोहन बिगहा स्थित माता देवरानी चिकित्सालय में इलाज के लिए गए थे। वही इलाज के बाद मृतक श्याम जी प्रसाद अपने घर मोहन बीघा से गांधीनगर जाने के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसके बाद ट्रक घटनास्थल से भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान कर परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया।
मृतक की धर्मपत्नी हेवंती देवी ने बताया कि वो और उनके बेटे अपने पति श्याम जी प्रसाद के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी, जहां इलाज के बाद वो घर के लिए निकल गए तथा मैं और बेटा रिपोर्ट के लिए अस्पताल में रुक गए थे। उन्होंने बताया कि उनका बेटा मोहन बीघा में किराना दुकान से परिवार चलता है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
