नई दिल्ली, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के सफदरजंग एन्क्लेव थाना इलाके में एक घर में बुजुर्ग पति-पत्नी की आग लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को सफदरजंग अस्पताल के मोर्चरी में भिजवा दिया है। उनका बेटा अमेरिका में रहता है और बेटी दिल्ली के पश्चिम विहार में रहती हैं।
दमकल विभाग के अनुसार बुधवार सुबह सूचना मिली कि सफदरजंग एनक्लेवस्थित एक मकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद दमकल ने जब घर में सर्च ऑपरेशन चलाया तो दो बुजुर्ग लोग मृत अवस्था में मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतकों की पहचान गोविंद राम (80) और उनकी पत्नी (78) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी