मुरादाबाद, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र में 24 घंटे के अंतराल पर दो वृद्ध देवर-भाभी की मौत ठंड के कारण हो गई। एक ही परिवार में दो दिन में दो अर्थियां उठने से क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है।
मोहल्ला नुरुल्ला निवासी कुंदरकी नगर पंचायत कर्मी सुनहरी लाल की ताई नेकवती (65 वर्ष) की मृत्यु बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार शाम को कर दिया गया। परिजन सदमे से उबर नहीं पाए थे, तभी गुरुवार सुबह करीब 11 बजे सुनहरी लाल के पिता रामगुलाम दिवाकर (68 वर्ष) की भी मृत्यु हो गई। गुरुवार दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक परिवार में महज 24 घंटे के अंतराल में दो लोगों की मौत होने से मोहल्ला नुरुल्ला के लोग दुखी हैं। गमजदा परिजनों को सगे संबंधी और रिश्तेदार ढांढस बंधाते नजर आए।
सुनहरी लाल ने बताया कि रामगुलाम दिवाकर और नेकवती दोनों ही बीमार थे। कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से उनकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई, जिसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई। वहीं, नगर पंचायत चेयरमैन जीनत मेहंदी और उनके पति पूर्व चेयरमैन मेहंदी हसन, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, सभासद रफीक सैफी, मोहम्मद यूसुफ उर्फ कल्लू प्रधान और कर्मचारियों ने नगर पंचायत कर्मी सुनहरी लाल के पिता और ताई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल