Madhya Pradesh

शिवपुरी जिले में राशन प्राप्त करने वाले 2 लाख 92 हजार 237 हितग्राहियों के ईकेवाईसी होना शेष

समस्त हितग्राही 15 मई तक करा लें ईकेवाईसी

शिवपुरी, 7 मई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान 2013 के तहत खाद्य विभाग द्वारा जिले में शत प्रतिशत ईकेवाईसी 30 अप्रैल तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके तहत अभियान चलाकर 8 लाख 85 हजार 557 हितग्राहियों के ईकेवायसी किए जा चुके हैं। लेकिन अभी 2 लाख 92 हजार 237 हितग्राहियों के ईकेवाईसी होना शेष हैं।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अभी भी जिले में केवाईसी करने से कई हितग्राही शेष रह गए हैं जिसके कारण उन्हें राशन मिलने में असुविधा हो सकती है इसलिए ई केवाईसी की अवधि को 15 मई तक किया गया है। ऐसे समस्त हितग्राही जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है, वह ईकेवाईसी अवश्य करा लें।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र के अधीनस्थ अमले को अभियान में लगाकर समय सीमा में लाभान्वित हितग्राहियों के शत प्रतिशत ईकेवाईसी कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पीओएस मशीन से किए गए ईकेवाईसी का सत्यापन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के स्तर से प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं।

कैसे कराएं ईकेवाईसी

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की समस्त 687 उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीनों पर पात्र हितग्राहियों के ईकेवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यदि हितग्राहियों के डेटाबेस में त्रुटिपूर्ण या अन्य हितग्राहियों के आधार नंबर दर्ज हैं। इनके संशोधन की सुविधा भी पीओएस मशीन पर उपलब्ध है।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top