Maharashtra

ठाणे में संस्कृति कला महोत्सव 10 से 13जनवरी तक, एकनाथ शिंदे करेंगे शुभारंभ 

4day art festival Thane from 10 January

मुंबई 11दिसंबर ( हि.स.)। झीलों के शहर ठाणे में आगामी 10 जनवरी से सोमवार, 13 जनवरी तक उपवन झील क्षेत्र में संस्कृति कला महोत्सव समारोह आयोजित किया जाएगा। संस्कृति युवा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष तथा विधायक प्रताप सरनाईक ने बताया कि संपूर्ण कला महोत्सव समिति कला प्रेमियों के लिए हर साल की भांति ग्यारहवें वार्षिक भी भव्य कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं।10जनवरी को इसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे करेंगे। इस कार्यक्रम के सचिव मनोज पिल्ले ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कला उत्सव उपवन झील के आसपास लगभग 15 एकड़ के सुंदर और विशाल क्षेत्र में मनाया जाएगा। एक अन्य विशेषता बनारस घाट की तर्ज पर ठाणे में बना ‘उपवन घाट’ है, जिसमें 3000 से अधिक लोग रह सकते हैं।दिनांक 10 जनवरी. 2024 शाम ​​5.30 बजे चार दिवसीय कार्यक्रम में इस घाट के उद्घाटन के मौके पर और साथ ही इस कला उत्सव में दो हजार से ज्यादा स्कूली छात्र, कला प्रेमी, गैर सरकारी संगठन और कई गणमान्य लोग और 6लाख दर्शक मौजूद रहेंगे.।

जबकि सार्वजनिक जनसंपर्क अधिकारी डॉ नम्रता श्रीवास्तव के अनुसार 10 जनवरी की शाम को पद्मश्री शुभा मुद्गल द्वारा शास्त्रीय गायन किया जाएगा, जबकि 11 जनवरी की सुबह विदुषी आरती अंकलकर-टिकेकर तरंग रंगमंच पर मधुर गीतों की प्रस्तुति देंगी।संयुक्त सचिव सुमन विजयकर ने बताया कि 11 जनवरी की शाम बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य सभी प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे, जबकि पंडित बृज नारायण (सरोद), फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता नायिका और गायिका केतकी माटेगांवकर (गायक), पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज (सितार) तरंग मंच पर प्रस्तुति देंगे। 12 जनवरी, रविवार प्रातः सुप्रसिद्ध गायक पं. रितेश-रजनीश मिश्रा का शास्त्रीय गायन होगा, शाम को मशहूर गायिका संजू राठौड़ का गायन कार्यक्रम सभी प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर देगा, वहीं ठाणे के युवा कलाकार तरंग मंच पर संगीत, गायन और नृत्य का मिश्रण पेश करेंगे, राधिका सूद- नाइक ‘पंचनाद’ कार्यक्रम के जरिए वरिष्ठ पखावज वादक पंडित भवानी शंकर को श्रद्धांजलि देते हुए एक सूफी संगीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे. ।

सोमवार 13 जनवरी की शाम को, एक मंच पर लोकप्रिय बॉलीवुड गायक मीका सिंह का प्रदर्शन होगा, जबकि तरंग मंच पर प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक रंजीत राजवाड़ा दर्शकों के लिए अपना संगीत कार्यक्रम पेश करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top