
फतेहपुर 21 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद स्तर पर व विधानसभा, विकासखंड वार, विभागीय जनकल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रचार – प्रसार व मेला के आयोजन के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिलाधिकारी ने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्ष में ‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है, जिनको जनसामान्य को अवगत कराया जाना जाना है। आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च, 2025 को जनपद स्तर पर सरदार पटेल प्रेक्षागृह में एवं तहसील, ब्लॉक मुख्यालय पर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा एवं प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनपद स्तर पर प्रभारी मंत्री, विधायकगण की उपस्थिति में, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त तिथियों में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी, स्टाल लगाकर जन सामान्य को अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दें एवं योजनाओं से आच्छादित कराएं।
इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
