RAJASTHAN

आठ वर्षीय बच्ची ने जीता जूडो कराटे में येलो बेल्ट

आठ वर्षीय बच्ची ने जीता जूडो कराटे में येलो बेल्ट

जयपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर की रहने वाली एक आठ वर्षीय बच्ची ने जूडो कराटे प्रतियोगिता में येलो बेल्ट जीत कर जयपुर का नाम रोशन किया है। इस छोटे से खेल नायक ने हाल ही में जूडो कराटे में येलो बेल्ट जीतकर अपने माता-पिता और प्रशिक्षकों को गर्व महसूस कराया। यह पुरस्कार न केवल उसकी कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि उसकी मानसिक दृढ़ता और खेल के प्रति उसकी सच्ची लगन को भी दर्शाता है। येलो बेल्ट प्राप्त करना जूडो और कराटे में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जाता है। जो एक खिलाड़ी के कौशल में सुधार और प्रशिक्षण के दौरान उसकी प्रगति को प्रमाणित करता है।

जयपुर परकोटा गणेश मंदिर पुजारी अमित शर्मा की आठ वर्षीय बच्ची दिव्यांशी शर्मा ने बताया कि वह पिछले छह माह से प्रतिष्ठा कराटे एकेडमी में जूडो और कराटे सीख रही है। साथ ही राष्ट्रीय -अंतर राष्ट्रीय में आयोजित होने वाले जूडो और कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने देश भारत का नाम रोशन करेगी। वहीं इस उपलब्धि को लेकर कहा कि उसने बहुत मेहनत की और उसे यकीन था कि वह यह हासिल कर सकती है। वह अपने कोच और परिवार का धन्यवाद करती है जिन्होंने हमेशा उसका साथ दिया। वहीं बच्ची की सफलता को देखकर उसके स्कूल और समुदाय में भी उत्साह का माहौल है। उसकी यह उपलब्धि अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। जो अब अपनी पसंदीदा गतिविधियों में अधिक मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। यह उपलब्धि निश्चित रूप से इस बच्ची के खेल के प्रति प्यार और आत्मविश्वास को और भी मजबूत करेगी और भविष्य में उसे और बड़ी उपलब्धियों की ओर प्रेरित करेगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top