Haryana

कैथल: कोहरे में आठ वाहन आपस में टकराए, कार में लगी आग

आग लगने के बाद जलते हुए कार

कैथल, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार सुबह हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, ट्रक, पिकअप सहित आठ वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक कार में आग भी लग गई और वह मौके पर ही पूरी तरह से जल गई। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार कैथल में सोमवार सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ था। विजिबिलिटी बहुत ही कम रही।

इस बीच हिसार-चंडीगढ़ रोड पर गांव बाता में बड़ा हादसा हो गया। यहां अल।सुबह एक के बाद एक आठ गाड़ियां आपस में टकरा गई। कुछ गाड़ियां मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हुई हैं, तो कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ है। इनमें एक क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक और पिकअप शामिल हैं।

नरवाना का रहने वाला सूर्य प्रकाश अपने एक साथी के साथ अपनी कार में कैथल की तरफ आ रहा था।

रास्ते में उनकी कार आगे चल रही क्रेन के साथ टकरा गई। उस समय कार के अंदर गर्म हवा के लिए हीटर चल रहा था। हीटर में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। कुछ ही देर में कार धू धू कर जलने लगी। हादसे में सूर्यप्रकाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

कलायत थाना के एसएचओ सब इंस्पेक्टर जयभगवान ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि बाता गांव के पास कुछ गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इसमें एक डेशन मार्का कार पूरी तरह से जल गई। कार में नरवाना के जयप्रकाश व उसका एक साथी किसी शादी समारोह में जा रहे थे। सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर क्रेन, बड़ा ट्राला, ट्रक पिकअप व कई अन्य गाड़ी आपस में टकराई हुई थी।

एसएचओ जय भगवान ने बताया कि कोहरा इतना घना था कि जब वे मौके पर पहुंचे तो तभी पीछे से एक कार आई और उनकी गाड़ी से भिड़ते भिड़ते रह गई। इतनी देर में पीछे से एक और गाड़ी आई जो रोड की साइड में उतर गई। उन्होंने आसपास के लोगों की सहायता से गाड़ी ड्राइवर व उनके अंदर बैठी सवारियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भेजा।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top