Uttrakhand

उत्तराखंड के आठ प्रतिभाशाली छात्रों ने अबेकस प्रतियोगिता में देश को किया गौरवान्वित

ट्राफी के साथ विजेता खिलाड़ी।

देहरादून, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के युवा गणितज्ञों ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। हाल ही में हुई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अबेकस प्रतियोगिता में राज्य के आठ प्रतिभाशाली छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में टॉप किया है।

चैंपियंस वर्ल्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अक्टूबर में राष्ट्रीय स्तर पर 16,392 छात्रों और नवंबर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 31 देशों के 26,379 छात्रों ने भाग लिया था। चंडीगढ़ के पंजाब कला भवन में आयोजित एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड के छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

पुरस्कार पाने वाले छात्रों में प्रांजल गैरोला को पहले सत्र में पहली रैंक, दिव्यांशु साहू को दूसरी रैंक, अंकिशा मित्तल को चौथे सत्र में दूसरी रैंक, केएम अंकिशा को तीसरी रैंक, मान्या झिकवार को तीसरे सत्र में तीसरी रैंक, अग्रिमा रावत को चौथे सत्र में तीसरी रैंक, अमव सैनी को आठवें टर्म में दूसरी रैंक और हर्षित मेहरा को स्पेशल कैटेगरी में तीसरी रैंक मिली।

इसके अलावा 20 छात्रों को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार भी मिला। इस अवसर पर आयकर आयुक्त (टीडीएस) जेएस काहलों, चैंपियंस वर्ल्ड के निर्देशक संजीव कुमार और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जसवीर सिंह सेखों ने सभी विजेताओं को ट्राफियां वितरित कीं।

ओम साईं अबेकस सेंटर की मालिक तृप्ति मित्तल ने बताया कि यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि राज्य के 8 छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजयी हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अबेकस शिक्षा न केवल गणित में मदद करती है, बल्कि यह प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उपयोगी साबित होती है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top