
लखनऊ, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आई.सी.एस.ई. बोर्ड एवं आई.एस.सी. बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम बुधवार को आये। लखनऊ में आई.सी.एस.ई. बोर्ड के सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आठ छात्रों ने 99.75 प्रतिशत तक अंक पाकर आल इंडिया टॉप रैकिंग में जगह बनाने में सफलता पायी है।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल की प्रबंधक गीता गांधी ने टॉप रैकिंग में स्कूल के छात्रों के आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल के गोमती नगर ब्रांच के छात्र सामर्थ द्विवेदी, वेदिका वत्स, त्वीशा गर्ग, प्रणव सूरी, आशीष शुक्ला, श्रेया वर्मा, गौरिका और आरूषी सिंह चौहान ने 99.75 प्रतिशत अंक पाकर ऑल इंडिया टॉपर में जगह बनायी है।
उन्होंने बताया कि सीआईएसई की दसवीं के परीक्षा परिणाम में सिटी मोन्टेसरी स्कूल की छात्रा पलक राय ने 99.6 नम्बर प्राप्त किए हैं,वहीं छात्र आयुष कृष्ण ने 97.4 नम्बर प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों, शिक्षकों का मान बढ़ाया है। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के छात्रों ने देश में मान सम्मान बढ़ाया है।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
