Assam

श्रीभूमि के आठ मतदान केंद्रों पर होगा पुनर्मतदान

श्रीभूमि (असम), 03 मई (Udaipur Kiran) । श्रीभूमि ज़िले के आठ मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान कराया जाएगा। ये केंद्र नीलामबाजार, श्रीगौरी और टिलाबाड़ी बांदरकोना जिला परिषद क्षेत्रों में स्थित हैं। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार पहले चरण का पंचायत चुनाव हुआ था। जहां पर कुछ गड़बड़ी हुई थी। जिसके चलते दुबारा मतदान की व्यवस्था की गयी थी।

चुनाव आयोग के अनुसार, नीलामबाजार जिला परिषद क्षेत्र के दो, श्रीगौरी जिला परिषद क्षेत्र के तीन और टिलाबाड़ी बांदरकोना जिला परिषद क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराए जाएंगे।

बताया गया है कि इन केंद्रों पर भारी अनियमितताएं हुई थीं। छह केंद्रों पर बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं हुईं, जबकि दो केंद्रों के बैलट बॉक्स पानी में फेंककर नष्ट कर दिए गए थे। इन घटनाओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का निर्णय लिया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top