Uttar Pradesh

न्यायालय के आदेश पर कोतवाल,चौकी इंचार्ज समेत आठ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक

उन्नाव/रायबरेली, 24 मार्च (Udaipur Kiran) कोतवाल, चौकी इंचार्ज समेत आठ पुलिसकर्मियों पर न्यायालय के आदेश पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वर्तमान में ये कोतवाल व चौकी इंचार्ज सहित कई सिपाही रायबरेली में तैनात हैं। मामला 2021 का है जब सभी पुलिस कर्मी उन्नाव के माखी थाने में तैनात थे। मामले की जांच उन्नाव के सफीपुर पुलिस उपाधीक्षक कर रहे हैं।

उन्नाव के जुराखन खेड़ा निवासी कमल किशोर ने 30 जुलाई 2021 में जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी कि वह सफीपुर में चकलवंसी से संडीला रोड पर जानवर अस्पताल के पास 24 फरवरी 2021 को अपनी भूमि पर निर्माण करा रहे थे। तत्कालीन माखी थानाध्यक्ष पवन कुमार सोनकर, दारोगा विनोद कुमार, स्वदेश कुमार, दो आरक्षी व एक चालक उनके प्लाॅट पर आए और निर्माण रोकने की बात कही। इस पर उन्होंने काम रुकवा दिया। इसका कारण पूछा ताे पुलिसकर्मियों ने एसडीएम सफीपुर की ओर से निर्माण रुकवाए जाने का आदेश होने की बात कही।

कमल ने याचिका में बताया कि जब उन्होंने लिखित आदेश दिखाए। पुलिसकर्मी कोई लिखित आदेश न होने की बात कहते हुए50 हजार रुपये की मांग करने लगे। पीड़ित का कहना है कि इसी दौरान कोतवाल की नजर घटना का वीडियो बना रहे उनके पुत्र संकल्प पर पड़ी तो उन्होंने मुझे और बेटे को जमकर पीटा। धमकी दी कि अगर इस घटना के बारे में कहीं शिकायत की तो घर से उठाकर मुठभेड़ दिखाते हुए हत्या करा दूंगा।

पुलिसकर्मियों ने उनके पुत्र के मोबाइल से सारा डाटा डिलीट कर दिया और उनके पास पड़े पांच हजार रुपये भी ले लिए। साथ ही उनका व उनके पुत्र का शांतिभंग में चालान कर दिया। मामले को लेकर वर्तमान में डलमऊ के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर का कहना है कि आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया था। इसके अतिरिक्त लगाए गए आरोप निराधार हैं।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top