Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में छह सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत, 19 स्कूली बच्चों समेत 50 घायल

देवास में ट्रक और कार की भिड़ंत

भोपाल, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मंगलवार रात करीब दो बजे से बुधवार दोपहर 12 बजे तक हुए अलग-अलग छह बड़े सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 स्कूली बच्चों समेत 50 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

देवास में ट्रक और कार की भिड़ंत में दम्पत्ति की मौत, तीन घायल

पहला हादसा देवास जिले के खातेगांव थाना क्षेत्र में हुआ। यहां प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे परिवार की कार संदलपुर-नसरुल्लागंज मार्ग पर बुधवार सुबह एक ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार मुंबई के दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनके तीन रिश्तेदार घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर चोट लगने से मुंबई के बोरीवली वेस्ट निवासी व्यापारी प्रशांत दवे और उनकी पत्नी हेमल दवे की मौत हो गई। वहीं उनके रिश्तेदार ध्वनि, अंकित व एक बालिका घायल हो गए। इनको प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत और हेमल कार में पीछे की ओर बैठे थे। जो लोग आगे सवार थे, उनकी जान एयरबैग व सीट बेल्ट की वजह से बच गई। प्रयागराज में स्नान के बाद मंगलवार को यह लोग ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में खातेगांव में कार हादसे का शिकार हो गई।

प्रशांत के बेटे वेदांत ने बताया कि शनिवार को मुंबई से दो कारों में कुल 10 लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रयागराज से ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। कार में आगे की सीट पर अंकित दानी और ध्वनि बैठे थे। पीछे की सीट पर प्रशांत-हेमल और उनकी भांजी केआ थी। सीट बेल्ट और एयरबैग की वजह से आगे बैठे लोगों की जान बच गई। वेदांत दूसरी कार में थे।

शाजापुर में शादी से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त

दूसरा हादसा शाजापुर जिले में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हुआ। जिसमें कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, चारों लोग दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए 17 फरवरी को बीनागंज से मनावर के लिए निकले थे। लौटते वक्त हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से कार सवार चारों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने विनोद तिवारी और उमेश गुप्ता दोनों निवासी बीनागंज को मृत घोषित कर दिया। अशोक गुप्ता और विमल भार्गव को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। अस्पताल चौकी प्रभारी बाबूलाल डाबी ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अनूपपुर में हादसे के बाद लगा जाम

तीसरा हादसा अनूपपुर जिले में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर खैरझीटी के पास बुधवार सुबह 5 बजे हुआ। यहां रायपुर से प्रयागराज जा रही सीजी19 एफ 0297 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली प्राइवेट बस सड़क किनारे खडे़ ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 23 यात्री घायल हैं। थी। पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए कंडक्टर की पहचान संतोष कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वह सुपेला रमन भाटा, भिलाई, छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। सीएमएचओ आरके वर्मा ने बताया कि आठ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि 15 यात्रियों को अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया है। बस और ट्रेलर की टक्कर के बाद ट्रैफिक जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही जैतहरी थाना और छत्तीसगढ़ के गौरेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बस और ट्रेलर को हटाकर ट्रैफिक क्लियर कराया।

मैहर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी

चौथा हादसा मैहर जिले में मैहर-अमरपाटन मार्ग के नरौरा में बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, सभी यात्री कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग उपध्याय परिवार से थे और प्रयागराज से मुंबई के पलावा जा रहे थे। फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बुरहानपुर में स्कूल बस पलटी, 19 बच्चे घायल

पांचवां सड़क हादसा बुरहानपुर जिले के नेपानगर में बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ। यहां एक निजी स्कूल की बस पलट गई। हादसे में 19 विद्यार्थी घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, सेंट एंथोनी जेनेलियस कॉन्वेंट स्कूल की बस नंबर एमपी12 पी 0262 हैदरपुर से नेपानगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान धार नदी के पास ड्राइवर विकास ने रफ्तार तेज की तो बस बेकाबू होकर केले के खेत में पलट गई। हादसे में चार बच्चों को हाथ, पैर और सिर में चोटें आने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि बस में 20 से ज्यादा बच्चे सवार थे। चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

नर्मदापुरम में डिवाइड तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे गिरा डंपर

छठवां हादसा नर्मदापुरम जिले में औबेदुल्लागंज-बैतूल फोरलेन पर बुधवार दोपहर में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए ब्रिज से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही डंपर में आग लग गई। डंपर सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। हादसे में डम्पर चालक घायल हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। खाली डंपर मंडीदीप की ओर से आ रहा था। इस दौरान बोरदेही गांव के पास ब्रिज पर टायर बाहर निकल गए, जिससे डंपर का संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top