कन्नौज, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक डबल डेकर बस वाटर टैंकर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। सकरावा और सौरिख थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हादसे में 8 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल 19 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण हुआ।
इस घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
———–
(Udaipur Kiran) झा