Haryana

नारनौल जिले में बनेंगे नीट के आठ परीक्षा केंद्र

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मौजूद डीसी डॉ विवेक भारती।

नारनाैल, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) प्रवेश परीक्षा को लेकर शुक्रवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न राज्यों के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। यह परीक्षा आगामी चार मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

इस बैठक के बाद उपायुक्त डॉ विवेक भारती तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में नीट परीक्षा के लिए कुल आठ केंद्र बनाए गए हैं इनमें पांच नारनौल तथा तीन महेंद्रगढ़ में स्थापित किए जाएंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण परीक्षा होती है ऐसे में सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र से लेकर यातायात प्रबंधन सहित सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाएं।

इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में सीसीटीवी आदि सभी प्रकार की व्यवस्था पहले ही कर लें। इस मौके पर नगराधीश मनजीत कुमार, नीट परीक्षा के जिला के नोडल ऑफिसर ओपी यादव तथा जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top