Assam

बोड़ो समुदाय की आठ वस्तुओं को मिला जीआई टैग

ओरांग, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के बोडो समुदाय से संबंधित आठ वस्तुओं को जीआई टैग मिला है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (आब्सू) के अध्यक्ष द्विपेन बोडो ने इस तरह के निर्णय के लिए जीआई नेतृत्व को धन्यवाद् दिया। ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन, बोडो साहित्य सभा, बीटीसी परिषदीय सरकार सहित कई संगठनों ने संयुक्त रूप से इस जीआई के लिए प्रयास किए हैं।

उल्लेखनीय है कि बोडो समुदाय की इन आठ वस्तुओं में पारंपरिक भोजन सामग्री और विभिन्न प्रकार के देशी पेय आदि शामिल हैं।

ज्ञात हो कि बोडो ट्रेडिशनल ब्रेवर्स एसोसिएशन ने तीन तरह के देसी पेय पदार्थों को जीआई टैग देने के लिए आवेदन किया था। ये तीन प्रकार के स्वदेशी पेय पारंपरिक बोडो जौ गोवारण, माइब्रा जौ बिद्धी और बोडो जौ गिछी हैं। इसके अलावा, एसोसिएशन ऑफ ट्रेडिशनल फूड प्रोडक्ट्स संगठन ने चार उत्पादों पर जीआई टैग की मांग की थी। इन सभी उत्पादों पर जीआई टैग मिला। इनमें बोडो नाफामा, बोडो गोवाखाओ, बोडो नार्जी और बोडो अनला शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top