Uttar Pradesh

आखिरी दिन भाजपा से सुचिस्मिता समेत आठ ने किया नामांकन

आखिरी दिन भाजपा से सुचिस्मिता समेत आठ ने किया नामांकन

– कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उम्मीदवारों ने किया नामांकन

मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्य सहित आठ लोगों ने नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन किया। विधानसभा मझवां उपचुनाव के कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।

नमांकन के आखिरी दिन गहमा गहमी का माहौल रहा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, एएसपी नितेश सिंह के साथ न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू राजस्व में निरीक्षण किया। नामांकन की जानकारी ली। सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से नामांकन कराने का निर्देश दिया।

आरओ एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के समक्ष सबसे पहले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ज्योति बिंद ने पुनः चौथे सेट में नामांकन किया। इसके बाद आजाद समाज पार्टी से धीरज कुमार मौर्या, भाजपा से सुचिस्मिता मौर्य ने चार सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से शिवपूजन, आजाद समाज पार्टी काशीराम से शंभूनाथ मौर्या, निर्दल राजेश मौर्य, भारतीय रिपब्लिकन पार्टी से विशाल भारतीय, निर्दल प्रह्लाद, विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से राम लखन विश्वकर्मा ने नामांकन किया।

28 को जांच व 30 अक्टूबर को नाम वापसी

विधानसभा मझवां के उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर से चल रही है। 18 अक्टूबर से चल रहा नामांकन 25 अक्टूबर को समाप्त हो गया। अब 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी 30 अक्टूबर को नाम वापस ले सकेंगे। वहीं मतदान 13 नवम्बर और मतगणना 23 नवम्बर को होगी। पोलिंग पार्टियों की रवानगी राजकीय पालीटेक्निक कालेज से 12 नवम्बर को होगी। राजकीय पालीटेक्निक कालेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top