CRIME

मकान में कब्जा करने और रंगदारी मांगने के आरोप में गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

आरोपति पप्पू स्मार्ट की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । चकेरी इलाके में एक मकान में कब्जा कर उसे छोड़ने के बदले दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एचएएल में काम करने वाले व्यक्ति ने पप्पू स्मार्ट समेत आठ आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का मुख्य आरोपित और मौजूदा समय में जेल में बंद है। पुलिस अब अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

रामादेवी स्थित एचएएल कॉलोनी में रहने वाले संजय यादव ने जेल में बंद गैंगस्टर आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट समेत आठ आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप के मुताबिक उनकी पत्नी और पप्पू स्मार्ट के बीच अवैध संबंध हो गए थे और उनका बेटा हर्षित भी गैंगस्टर की गैंग में शामिल हो गया था। जिस वजह से उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे से सारे संबंध खत्म कर दूर चले गए थे। पीड़ित ने बताया कि 17 दिसंबर को जब वह एक एचएएल कालोनी स्थित अपने घर पहुंचे तो वहां पर उनकी पत्नी की रिश्तेदार अमिता यादव मिली। जो कि उनकी पत्नी की तरह ही आरोपित पप्पू स्मार्ट के संपर्क में थी। उसने बताया कि पप्पू स्मार्ट ने उसे घर की रखवाली के लिए रखा है। जब पीड़ित ने अमिता की बात का विरोध किया तो उसने फोन कर गुंडे बुलवा लिए।कुछ ही देर बाद मोहम्मद जैन कालिया और आमिर बिच्छू व दो अन्य लोगों ने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि अब यह मकान उनका है। यदि यह मकान वापस चाहिए तो दस लाख रुपये दो। ज्यादा बहस की गोली मारकर हत्या कर देंगे। आगे उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी और बेटे ने गैंगस्टर पप्पू स्मार्ट के साथ मिलकर मकान को बेच चुके हैं। जबकि यह एक श्रमिक कालोनी है। इसे बेचा नहीं जा सकता है। मामले को लेकर चकेरी थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट, मोहम्मद जैन कालिया, मिनेश उर्फ मीनू यादव, अमिता यादव, आमिर बिच्छू, हर्षित यादव, रिजवान और हैदर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top