Bihar

बिजली की तार गिरने से महादलित परिवार के आठ घर जले

आग से जले घर

-बाइक और भैंस जली

पूर्वी चंपारण,23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजिअरवा पंचायत के पचभिड़वा वार्ड 10 में महादलित बस्ती में बिजली का तार टूट कर गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए।

घटना मंगलवार की आधी रात के बाद करीब दो बजे की बताई जा रही है।बताया गया कि घटना के वक्त के लोग घरों में गहरी नींद में सोये थे,तभी घर से निकलती आग की लपटो देख बाहर निकल कर शोरगुल किया।जिससे आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया।लेकिन लोगों का प्रयास विफल रहा और आठ लोगों के घर,अनाज,कपड़ा,गहना,खाद्यान्न,नगदी,एक अपाची बाइक जल कर खाक हो गया।

इस घटना में एक भैंस बुरी तरह से जल कर घायल हो गई। बुधवार को अग्नि पीड़ितों की सूचना पर अंचलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर आग से हुई क्षति की जानकारी ली।

पीड़ितो में महादलित परिवारों में भुअर पासवान,संजय पासवान,अजय पासवान,हरि पासवान और सुभाष पासवान सहित आठ लोगों के घर और सभी सामान जलने की बात बताई गई।पीड़ितो के बीच सीपीएम नेता ब्रज किशोर गुप्ता ने चावल,आलू,दाल,हल्दी पाउडर,मिर्च,मिक्स पाउडर सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण कराया है।

पीड़ित परिवारों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।उन्होंने बताया कि घर जल जाने के बाद कोई सहारा नही है।अब हमलोगों को खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा।सभी लोगो को सरकार जल्द से जल्द घर मुहैया कराये। दे।सुगौली सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अगलगी की रिपोर्ट अंचलकर्मी के द्वारा लिया गया है।विभागीय नियम के अनुसार अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जायेगी।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top