Chhattisgarh

आठ जुआरी गिरफ्तार, 23 हजार रुपये जब्त

पुलिस गिरफ्त में जंगल में जुआ खेल रहे आठ आरोपित।

धमतरी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जुआ खेल रहे आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 23 हजार रुपये जब्त की है। मगरलोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में शुक्रवार काे जुआ खेलने की जानकारी मिली। पुलिस टीम वहां दबिश दी और जुआ खेल रहे चमन साहू उम्र 24 वर्ष चर्रा कुरुद, वेंकटेश कदम 36 वर्ष कुरूद, वुधारूराम साहू 55 वर्ष संजय नगर कुरूद, मनोहर चंद्राकर उम्र 35 वर्ष झूरानवागांव, एवन कुमार महिलांगे उम्र 26 वर्ष ग्राम चर्रा, दिलीप कुमार साहू उम्र 32 वर्ष गोकुलपुर वार्ड 36 धमतरी, नवीन कुमार साहू उम्र 39 वर्ष कुरुद और रामदयाल साहू उम्र 40 वर्ष दर्री को पकड़ा है। सभी जुआरियों के पास से पुलिस ने नकद, मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top