CRIME

आठ नशा तस्कर गिरफ्तार, देसी व अंग्रेजी शराब तथा चरस बरामद

गिरफ्तार नशा तस्कर
गिरफ्तार नशा तस्कर
गिरफ्तार नशा तस्कर

हरिद्वार, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्थानीय निकाय चुनाव और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में हरिद्वार पुलिस नशा तस्करों पर भारी पड़ रही है। गुरुवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आठ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से अंग्रेजी व देशी शराब, टेट्रा पैक तथा चरस बरामद की है।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि चेकिंग के दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र में भीमगोड़ा तिराहा पर स्कूटी से शराब ले जा रहे पवन अरोड़ा पुत्र गुलशन अरोड़ा निवासी गोसाई गाली भीमगोड़ा, हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 88 पउवे बरामद हुए हैं। भगवानपुर थाना पुलिस व सीआईयू की टीम ने 1 किलो 15 ग्राम चरस के साथ सिकरौड़ा, भगवानपुर निवासी तालिब पुत्र नसीर को हिरासत में लिया है। कोतवाली लक्सर क्षेत्र में तीन नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 10 पेटी शराब बरामद हुई है गिरफ्तार होने वालों में मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी गांव निरंजनपुर लक्सर, संजय सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी गांव इस्माइलपुर लक्सर व संजीव सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव फतवा लक्सर शामिल है। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से चार पेटी देशी शराब बरामद की है। पकड़ा गया राहुल पुत्र विनोद पीठ बाजार ज्वालापुर का रहने वाला है। श्यामपुर थाना पुलिस ने 50 टेट्रा पैक के साथ महावीर पुत्र पूरण तथा राजकुमार पुत्र कृष्ण पाल दोनों निवासी थाना मूसाझाड़ा, बदायूं उत्तर प्रदेश को को गिरफ्तार किया है। जबकि पिरान कलियर क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर पुलिस को देख स्विफ्ट कार छोड़कर भाग गए। कार से हरियाणा की बनी चार पेटी शराब बरामद हुई है पुलिस ने पकड़े गए सभी नशा तस्करों का आबकारी/नारकोटिक्स अधिनियम में चालान कर उन्हें जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top