Uttrakhand

आठ आपद प्रभावित परिवारों को मिला मुफ्त गैस कनेक्शन

आपदा प्रभावितों को गैस कनेक्शन वितरित करते
आपदा प्रभावितों को गैस कनेक्शन वितरित करते
आपदा प्रभावितों को गैस कनेक्शन वितरित करते

चम्पावत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोहाघाट विकासखंड के मटियानी और नकैला में कई मकानों और घरेलू सामान के नुकसान के बाद, पूर्ति विभाग ने आठ आपदा प्रभावित परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन और उपकरण प्रदान किए।

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह ने बताया कि रेड क्रास के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवासी भारतीय राज भट्ट के सहयोग से प्रभावितों को मुफ्त गैस कनेक्शन उपकरण सहित वितरित किए गए, जिनमें देवकी देवी, मान सिंह, उमेद सिंह, भवान सिंह, रेखा देवी, मोहिनी देवी, मदन सिंह व भूप सिंह परिवारों को गैस चूल्हा, सिलिंडर, पाइप, रेगुलेटर व गैस कनेक्शन के कागज दिए गए। प्रभावितों के आपदा में दब चुके गैस आदि के कागज पूर्ति विभाग द्वारा बनाने के बाद ये सामग्री दी गई।

इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी, भूपेंद्र सिंह नेगी, राजस्व उप निरीक्षक अनिल टम्टा सामाजिक कार्यकर्ता हरगोविंद बोहरा, गैस एजेंसी प्रभारी गुमान सिंह रावत, आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top