
सिलीगुड़ी, 27 मई (Udaipur Kiran) । नेपाल की तरफ ले जाये जा रहे आठ मवेशियों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने जब्त किया है। हालांकि जवानों को देख तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की तरफ भाग गये। एसएसबी ने आठ मवेशियों को बरामद कर मंगलवार को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात मेची नदी के रास्ते नेपाल में मवेशी तस्करी की जा रही थी।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, देर रात सीमा पर गश्त के दौरान एसएसबी को मवेशी तस्करी होने की सूचना मिली। बाद में एसएसबी के जवानों ने नक्सलबाड़ी के छोटामनीराम में अभियान चलाया। जैसे एसएसबी जवान तस्करों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी मवेशी को छोड़कर नेपाल भाग गये। जिसके बाद एसएसबी जवानों ने घटनास्थल से आठ मवेशी को बरामद कर लिया। एसएसबी ने मंगलवार को बरामद मवेशियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
