Uttrakhand

गुंडा एक्ट में आठ को किया जिलाबदर

पुलिस जिला बदर करते हुए
जिला बदर महिला

हरिद्वार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व गुंडा तत्वों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित आठ बदमाशों को जिलाबदर कर बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के अनुसार सुरक्षित निकाय चुनाव के लिए पुलिस द्वारा पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश मिलते ही आज कुल 8 आदतन अपराधियों को जिलाबदर किया गया है। इन 8 पेशेवर अपराधियों को जनपद सीमा से एक माह के लिए बाहर भेजा गया। सभी को नियत अवधि में जनपद के भीतर प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई। जिला बदर होने वाले आठ में चार कोतवाली ज्वालापुर से, तीन नगर कोतवाली से तथा एक रानीपुर कोतवाली से है।

जिलाबदर किए गए अपराधियों में वाशू कुमार पुत्र सुभाष कुमार व आशीष कुमार पुत्र टीटू दोनों निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर , रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर ,भानु पुत्र सुभाष कुमार निवासी लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर, कृष्ण पुत्र संतोष निवासी जोगिया मंडी,हरिद्वार, घनश्याम पुत्र तरनाथ निवासी रानी गली खडखड़ी, हरिद्वार, चिराग शर्मा पुत्र करण शर्मा निवासी भीमगोडा हरिद्वार तथा महिला प्रीति निवासी कोतवाली रानीपुर शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top