Haryana

यमुनानगर में पुलिस कर्मियाें पर गिरी दाेहरे हत्याकांड की गाज,  आठ काे किया निलंबित

यमुनानगर के एसपी ने जारी किए आदेश

यमुनानगर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यमुनानगर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में हुए दोहरे हत्याकांड की गाज पुलिस कर्मचारियों पर गिर गई है। कृषि मंत्री की नाराजगी के बाद पुलिस राजीव देशवाल ने खेड़ी लख्खा सिंह पुलिस चौकी के सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा रादौर विधानसभा से विधायक भी हैं। यह पुलिस चौकी रादौर थाने के अंतर्गत आती है।

शुक्रवार को कृषि मंत्री ने इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। जिला व प्रदेश में शांति बनी रहनी चाहिए। इसके लिए जिला पुलिस काम करें। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जितनी जल्दी हो सके कार्रवाई की जाए। इस तरह की घटनाएं दोबारा न होने पाए। पुलिस इसके लिए जिम्मेदारी लें।

इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। दिनदहाड़े हत्या की वारदात खेड़ी लक्खा सिंह चौंकी के पास हुई। ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक ने चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, एएसआई जसबीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हैड कांस्टेबल कृष्ण, कांंस्टेबल गुलाब, रवि व दलबीर को निलंबित किया है। निलंबन की वजह यह है कि यह घटना चौंकी के नजदीक हुई है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top