Maharashtra

पालघर में ठगी मामले में आठ आरोपित गिरफ्तार

मुंबई, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।पालघर जिले के बोईसर इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग से 3.56 करोड़ की ठगी के मामले में बोईसर पुलिस और पालघर के सायबर सेल ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तारकर इनके पास से 22 लाख रुपए भी जप्त किए है। आरोपी महाराष्ट्र,गुजरात और बिहार सहित तीन राज्यों से गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों को कोर्ट ने 11 अप्रैल तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटील ने आरोपियों के अंतराष्ट्रीय लिंक के जांच के भी आदेश पुलिस को दिए है। पुलिस ने बताया कि सैफ अंसारी, फैज अंसारी, झोएब अंसारी, गुणवंत मते,नागपुर से पकड़े गए। जबकि झकरीया झोया, शोएब शहा, रिज़वान मलिक,गुजरात के अंकलेश्वर से गिरफ्तार किए गए।बाबर सिराज खान को बिहार के औरंगाबाद से पुलिस ने दबोचा। आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा है। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top