


पूर्वी चंपारण,31 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले में सोमवार को अकीदत के साथ ईद का पर्व मनाया गया।
गांव से लेकर शहर तक लोगो पूरे श्रद्धा के साथ तकरीबन 600 से ज्यादा ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की।नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दिया।
नमाज के दौरान ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नमाज के बाद लोगों ने सेवई का लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मोतिहारी शहर के धर्मसमाज स्थित ईदगाह में शांतिपूर्ण माहौल में नमाज अदा की गई।
ईद के मौके पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव और सदर एसडीओ सुश्री श्वेता भारती ने विभिन्न ईदगाह का भ्रमण कर नमाजियो को ईद की बधाई दी।ईद को लेकर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
जगह जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।इसके साथ ही डीएम ने अधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व को संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा,यातायात संचालन और कानून व्यवस्था को लेकर चौकस प्रबंध किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
