हरिद्वार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन जश्ने ईद मिलादुन्नबी उपनगरी ज्वालापुर में धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में मंडी का कुंआ एवं बाबा रोशन अली शाह की दरगाह से चादरी जुलूस निकाला गया। बैण्ड बाजों, तिरंगे झण्डे के साथ चादरी जुलूस दरगाह कलियर शरीफ एवं गढ़ी वाले मजार की और रवाना हुआ।
जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। इस दौरान बाबा रोशन अली शाह दरगाह पर कलाम पाक की तिलावत व नाते पाक पेश किए गए। सोसायटी के पदाधिकारियों एवं अंकीदतमंदों ने दुआएं मांगी।
इस अवसर पर सोसाइटी के सदर हाजी शफी खां व सचिव शादाब साबरी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने इंसानियत का पैगाम दिया है। उन्होंने कहा कि जश्ने ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर प्रतिवर्ष मंडी के कुंए से चादरी जुलूस निकाला जाता है। जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंद हिस्सा लेते हैं।
उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब की सुन्नतों पर अमल करते हुए इस्लाम की बुनियादी बातों पर चलते रहें। झूठ फरेब से बचें। सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए लोगों की खिदमत करें। गरीब मिस्कीनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। हाजी रफी खान, जमशेद खान, हाजी नईम कुरैशी व हाजी मुकर्रम अली ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने दीन की राह दिखायी। उनके उसूलों पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें। सौहार्द एकता, भाईचारे का परिचय देना चाहिए। मौहल्ला हज्जावान में हाफिज वहीद साहब सहित जुलूस की अगुवाई कर रहे लोगो का फूल माला पहनकर हाजी गुलजार अंसारी, अतीक चौधरी ने स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला